Bhaskar News Agency
Nov 20, 2019
हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक) मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने आज भरखनी ब्लाक के चकराछा गांव में कराए जा रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया । सबसे पहले सीडीओ चकराता गांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र जा पहुंची ,वहां पर निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंजीकृत 50 बच्चों के सफेद कुल 8 बच्चे पाए। आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति बेहद खराब थी ,वहां पर तैनात एक कर्मचारी अटेंडेंस रजिस्टर के अलावा कोई भी रजिस्टर सीडीओ को नहीं दिखा सका ।उस पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मनरेगा के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यो का भी औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने छोटकके के खेत से रामवीर के खेत तक व रामवीर के खेत से देवेंद्र के खेत तक लगाये जा रहे खंजड जो मानक 57 के सापेक्ष मौके पर केवल 40 ईंट ही पेयी। इसी प्रकार सोमपाल के घर से चिरौंजी के घर तक लगाए गए खंजड की लंबाई की मात्रा भी कम पाई गई। मुख्य विकास अधिकारी ने इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए सहायक अभियंता डीआरडीए को विस्तृत जांच कर दुरुपयोग की गई धनराशि की रिकवरी एवं मनरेगा एक्ट के अंतर्गत तकनीकी सहायक ग्राम पंचायत सचिव ग्राम प्रधान के विरुद्ध विधिक कार्यवाही प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए ।। मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता ने शौचालय निर्माण का भी निरीक्षण किया । उन्होंने पाया कि शौचालय का निर्माण निर्धारित डिजाइन के अनुसार न कर मनमाने तरीके से कराया गया है। मौके पर मौजूद लाभार्थियों ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा पैसा निकालकर स्वयं शौचालय का निर्माण कराया गया । राम कृष्ण पुत्र चेतराम एवं पत्नी सुवालाल के शौचालयों में गड्ढा नहीं बना है । शौचालय का प्रयोग ना कर वह भूसा भर कर रखा गया है। ग्राम पंचायत द्वारा कूड़ेदान की खरीद में भी धनराशि का दुरुपयोग कर सीमेंटेड कूड़ेदान में मिट्टी व ईंट भटकर चरही के काम में लाया जा रहा है । उपरोक्त गड़बड़ी व लापरवाही पाए जाने पर सीडीओ ने निर्देश दिया कि अधिकारी व कर्मचारी के उत्तरदायित्व का निर्धारण इनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चंद्र, सहायक अभियंता डीआरडीए राजेश कुमार सिंह ,विद्याशंकर कटियार, पदम कुमार पाठक एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान राममूर्ति समेत अन्य लोग भी मौजूद थे ।