Bhaskar News Agency
Sep 20, 2019
फर्रूखाबाद(आदेश कुमार )- जिला फर्रुखाबाद विकासखंड कमालगंज के महारूपुर ग्राम की है यह गांव फर्रुखाबाद बघार नाला से छिबरामऊ के लिए जो रोड जाता है उसी पर पड़ता है गांव के ठीक बीचोबीच से हाईवे गुजरता है जिस पर जलभराव बना रहता है पहले समझा यह बरसात में पानी भर जाता है ऐसा नहीं था गांव के अंदर से आने वाली नालियों का पानी था जो वर्ष भर ऐसा ही बना रहता है गांव वालों के पूछने पर ज्ञात हुआ सड़क का निर्माण करा कार्य कराने वाले लोगों से कहा था ।किनारी नहीं बनाओगे तो उन्होंने कहा सड़क बनाने के बाद नाली बना देंगे ।लेकिन ऐसा नहीं किया गया और वह कार्य करके चले गए प्रधान से कई बार कहा गया ने प्रधान ने उस पर कोई तवज्जो नहीं दी जलवा राव से स्वास्थ्य स्वच्छता एवं आवाज आई में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है ट्रक बस एवं अन्य बाहरी मान यहां से लगातार गुजरते रहते हैं ।जिनसे कभी कभी पानी के छींटे आने जाने वाले दूसरे दुपहिया वाहन बालों पर भी गिरती है जिससे उनके कपड़े खराब हो जाते हैं और और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।