मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सैकड़ो जोड़ो की कल होंगी शादी,कार्यक्रम मुख़्यअतिथि के रूप में होगे ,गोला विधायक अरविंद गिरि

Bhaskar News Agency

Nov 13, 2019

लखीमपुर खीरी ( मो. अफजल रजा) – मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कल गरीब कन्याओं की शादी बिजुआ ब्लाक परिषद में होगी, ब्लाक परिषद में जोरशोर से चल रहा साफ सफाई अभियान ग्राम सभाओं में न दिखाई देने वाले दर्जनों सफाईकर्मी आज ब्लाक परिषद में जुटे साफ सफाई में जी जान से ब्लाक के अधिकारी नही लेते ग्राम सभाओं की साफ सफाई पर रुचि गांव में लगे रहते गंदगी के ढेर सफाई कर्मचारी घर बैठने की लेते है सैलरी लेते है !