मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में जनपद की स्थिति खराब नहीं पायी गयी- जिलाधिकारी

Bhaskar News Agency

Oct. 11, 2019

हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)लाधिकारी पुलकित खरे ने अवगत कराया है कि 09 अक्टूबर 2019 को मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता में मा0 मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रदेश समस्त जनपदों की वीडियों कान्फेसिंग की गयी जिसमें समीक्षा के दौरान गौरक्षा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में डाटा फीडिंग, विद्युत विभाग की आरसी के मुकाबले राजस्व वसूली, आयुष्मान भारत योजना में गोल्डन कार्ड की स्थिति व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पंजीकरण की स्थिति, मनरेगा कंवर्जेस तहत सामूदायिक व व्यक्तिगत आश्रय स्थल संचालन की स्थिति तथा बेस लाइन सर्वे से छूटे लाभार्थी के लिए शौचालय निर्माण की प्रगति योजना में जनपद की स्थिति खराब नहीं पायी गयी है।