मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के लम्बित दावों का त्वरित निस्तारण करायें:- जिलाधिकारी

Bhaskar News Agency

Nov 13, 2019

हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के क्रियान्वयन समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने निरस्त 167 दावों में से 31 किसानों के मृत्यु दावे एवं एक चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावे की स्वीकृति प्रदान की। बैठक में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि 14 सितम्बर 2018 से 13 सितम्बर 2019 तक प्राप्त 659 दावों में से 448 दावों का निस्तारण कराते हुए बीमा कम्पनी के माध्यम से व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना (मृत्यु/विकलांगता) के तहत रू0- 22,30,00000-00 का भुगतान बीमा कंपनी दि न्यू इंण्डिया एन्श्योरेन्स द्वारा किया गया है।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जो शेष मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के दावे लम्बित है उनका भी निस्तारण त्वरित प्राथमिकता पर कराना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी एसके रावत, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम तथा दि न्यू इण्डिया इन्श्योरेन्स के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहें।