Bhaskar News Agency
Nov 05, 2019
सुलतानपुर (शिव पांडेय ) समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जीवन कौशल शिक्षा विकास और मीना मंच के सुगम कर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण के तृतीय चक्र का ब्लॉक संसाधन केंद्र दुबेपुर सुल्तानपुर में समापन हुआ। प्रशिक्षण का समापन श्री कृष्ण कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी दूबेपुर द्वारा किया गया।
दूबेपुर शिक्षा केन्द्र पर गुरुवार को तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया।बीईओ ने सुगम कर्ताओं के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार से आप लोगों ने इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में अपनी कौशल क्षमता का विकास किया और प्रदर्शन किया तथा बीआरसी हाल में मीना कॉर्नर बनाकर ये सिद्ध कर दिया है कि यदि हमने ठान लिया तो निश्चित ही परिवर्तन आएगा ।उन्होंने सभी मास्टर ट्रेनरों के प्रति अपना आभार बताया और सब की सराहना की। मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार सिंह ने कहा जिस प्रकार से आप सभी सुगम कर्ताओं ने ब्लॉक संसाधन केंद्र पर मीना मंच कॉर्नर बनाया है उसी प्रकार से अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों के सहयोग से मीना कॉर्नर का निर्माण करेंगे मास्टर ट्रेनर जगन्नाथ रावत ने कहा कि मीना मंच एक ऐसा सशक्त मंच है जो बच्चों को अपने विचार और अभिव्यक्ति का पूर्ण अधिकार प्रदान करता है ।मास्टर ट्रेनर मिनी पांडे ने किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि इससे बच्चों में होने वाले परिवर्तन के संबंध में जागरूकता उत्पन्न होगी। अंकिता सिंह ने अपने ग्रुप के सहयोग से बाल अखबार निकाला जिसमें विद्यालय प्रवेश से संबंधित जानकारियां जैसे स्वास्थ्य शिक्षा, कहानी,चुटकुले ,बाल गीत संपादकीय, खेल समाचार, सामान्य ज्ञान आदि का उल्लेख किया गया है। प्रतिभागी अतुल पाठक के ग्रुप के द्वारा वार्षिक पत्रिका निकाली गई ।जिसमें बच्चों के द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया। उसमें बाल कहानी ,बाल कविता, बाल चुटकुले ,और स्वास्थ्य आदि का उल्लेख किया गया। प्रतिभागी सौम्या मिश्रा और शबनम बानो के ग्रुप के द्वारा बीआरसी हाल में मीना मंच कॉर्नर का निर्माण किया गया। इस अवसर पर समस्त बीआरसीसी स्टाफ और प्रतिभागी गण श्वेता , रीता, कल्पना ,दीपा, अनूप ,अमिता, अलका, नीलम, अंकिता, दीप्ति ,विभा मोहम्मद खालिद ,प्रकाश, गौरव, सुरेश आदि उपस्थित रहे।