भास्कर न्यूज़ एजेंसी
25 सितंबर 2022
मीट व अंडा की दुकाने बंद कराने को लेकर विहिप ने शौंपा ज्ञापन
अल्हागंज /शाहजहांपुर
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने नगर संयोजक आकाश दीक्षित के तत्वाधान में थाना प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया है कि सोमवार से हिंदुओं के प्रसिद्ध एवं धार्मिक त्योहार नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है इससे पूर्व नगर की मांस व अंडे की दुकानें बंद होने चाहिए l नवरात्र का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है हमारी माता एवं बहनें इस नवरात्र में उपवास रखती है तथा मंदिरों को जाती हैं l ऐसे में रास्ते में कुछ मीट की दुकानें पड़ती है जिससे उनका मन विचलित होता है साथ ही उनके उपवास में बाधा उत्पन्न होती है l सरकार का आदेश भी है कि नवरात्र में मीट की दुकानें बंद रहे फिर भी कुछ ढाबा संचालक और कुछ दुकानदार चोरी छुपे अंडा व मांस की बिक्री करते हैं l जो कि शासनादेश के विपरीत है l नगर के सुप्रसिद्ध देवस्थान बारहपत्थर मंदिर पीरगंज से होकर जाना पड़ता है इस मार्ग पर कुछ धर्म विशेष के लड़के रास्ते में बैठकर हमारे आने जाने वाली माताओं बहनों पर अश्लील टिप्पणियां करते हैं तथा उनको परेशान करते हैं l जिससे माता बहनों को काफी दिक्कत होती है l पुलिस प्रशासन इन मनचलों पर कड़ी कार्रवाई करें l अन्यथा विश्व हिंदू परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा l मीट की दुकानें बंद कराने के साथ-साथ हमारी माता बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करें l तथा बारहपत्थर मंदिर से लेकर रास्ते तक आने जाने वाली महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस पिकेट की व्यवस्था करें l ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष सुरजीत चौहान, नगर मंत्री प्रदीप गुप्ता, सपन शर्मा, अलोक गुप्ता, मयंक शुक्ला, मुकेश शर्मा, सुमित नागर, संजीव शुक्ला,प्रदीप ठाकुर, दीपू अग्निहोत्री, अनमोल सक्सेना आदि सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे