Bhaskar News Agency
Oct. 07, 2019
नवाबगंज(संजीव कुमार)- थाना क्षेत्र के गांव महमदपुर कामराज निवासी गौरव यादव मीटर रीडर कार्यकर्ता है विद्युत बिल निकालने को लेकर जितेंद्र यादव, रोहित यादव, विमलेश यादव उर्फ बिल्लू यादव निवासी गांव सैपुरा के खिलाफ नवाबगंज थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है वहीं बचाने आया दोस्त दीपक चतुर्वेदी भी घायल हो गया पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल परीक्षण कराया है।