Bhaskar News Agency
Nov 30, 2019
सुलतानपुर(शिव पांडेय) दो दिसम्बर को सघन मिशन इन्द्रधनुष-2 को सफल बनाने के लिए शनिवार को बीआरसी से बच्चों द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गयी। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा. अनवर आलम खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वास्थ्य अधीक्षक डा. अनवर आलम खान ने बताया कि सोमवार से चलने वाला मिशन इन्द्रधनुष-2में टीकाकरण से छूटे जीरो से लेकर दो वर्ष तक के बच्चों को नौ जानलेवा बीमारियों जैसे टीबी,पोलियो,गलाघोटू,टिटनस,कालीखांसी,पीलिया,डायरिया,खसरा,दिमागी बुखार से बचाने के लिए यह अभियान माइक्रोप्लान बना कर चलाया जायेगा। जिसमें एएनएम,आशा व आंगनबाडी़ को लगाया गया है।जागरूकता रैली बीआरसी से कस्बा होते हुए विद्यालय में समाप्त हुई। उक्त अवसर पर प्रधानाध्यापक के के सिंह, यूनिसेफ़ की सुनीता भारती, सोनू, आशा बहू कल्याण समिति की जिलाध्यक्ष किरन शुक्ला आदि लोगों ने रैली में हिस्सा लिया।