मिशन अंत्योदय के अंतर्गत ग्रामों में हुई बैठक कई नदारद

Bhaskar News Agency

Sep 29, 2019

फर्रुखाबाद/शमशाबाद ( के पी सिंह 4675) नवाबगंज क्षेत्र में विकास खंड अधिकारी कमलेश कुमार विकासखंड क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में अलग-अलग तारीख में बैठक होगी। पंचायत सचिवो ग्राम पंचायत अधिकारी को अलग-अलग तारीखों में ग्राम पंचायत में बैठक कर मिशन अंत्योदय योजना के तहत 40 विभागों को चिन्हित किया गया था। सभी विभाग खंड विकास अधिकारी ने निर्देशित किया था सभी विभाग अपनी अलग-अलग सूचना पंचायत सचिव के पास दर्ज कराएं । उसी क्रम के चलते हुए आज ग्राम पंचायत मई हादी दादपुर ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार ने बैठक आयोजित की जिसमें सभी विभागों को आने के लिए निर्देशित किया गया था। उसमें मात्र ग्राम पंचायत विभाग राजस्व विभाग शिक्षा विभाग कृषि विभाग ने ही बैठक में उपस्थित होकर सूचनाएं दर्ज कराई।बाकी सभी विभाग नदारद रहे । जिसकी ग्राम विकास अधिकारी अपने अधिकारियों को उनकी अनुपस्थिति दर्ज कराकर रिपोर्ट भेज दी है।