मारीशश से आकर बेलामोहन मे बनवाया शिव मंदिर

Bhaskar News Agency

Dec 01, 2019

  • मारीशश के राधारामराज सिह व कमला देवी ने स्थापित किया शिवलिंग।

सुलतानपुर(शिव पांडेय) पूर्वजो की धरती पर पहुंचे मारीशश के दंपती ने अपने बाबा की याद मे गांव मे शिवमंदिर का निर्माण कर आज उसमें शिव लिंग की प्राण प्रतिष्ठा किऐ।

भदैया के बेलामोहन गांव मे मारीशश से आऐ दंपती अपने पूर्वज व काला पानी की सजा पाऐ बाबा रामराज सिंह की याद मे गांव मे एक शिवमंदिर बनवाकर उसमें शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा किऐ। मारीशश से बेलामोहन 29अक्टूबर 2018 को पहुंचे राधारामराज सिंह 81 व उनकी पत्नी कमला रामराज सिंह79 अपने पूर्वज की धरती पर तीन पीढी बाद रिश्ते मे बाबा की मातृभूमि पर पहुच दीपावली का त्यौहार मनाया तथा उनकी याद मे मंदिर का निर्माण शुरू कराया था ।13 नवंबर 2019 को राधा रामराज सपत्नी मारीशश से पुनः भारत के सुलतानपुर जिले के भदैया के बेलामोहन गांव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिऐ पहुंचे। बेला मोहन गांव के रिटायर सीओ दुर्गा प्रताप सिह व एडवोकेट विजय प्रताप सिह,राकेश सिंह के परिवार से उनका तीन पीढी पहले का नाता है।साल 2005 मे यह परिवार पहली बार अपने वंशजो को ढूढते हुऐ अयोध्या के रास्ते यहां पहुचा था। फिर 2007 मे दूसरी बार और अब 2019 में तीसरी बार बेलामोहन आऐ हैं तथा शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कर नयी शुरुआत किऐ हैं। मंदिर से बाहर भारतीय व मारीशश का राष्ट्रीय ध्वज भी लगाया गया है।