Bhaskar News Agency
Dec 10, 2019
सुलतानपुर(शिव पांडेय) शनिवार कि सुबह 8 बजे मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग का लखनऊ में इलाज चल रहा था। बुजुर्ग की मौत पर ग्रामीणों में आक्रोश है।
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के गरयें गांव में 7 दिसंबर की सुबह राकेश पुत्र विश्राम घर के सामने पुआल रख रहा था। आरोप है कि उसी समय गांव के ही राजेश कुमार, बृजेश कुमार तथा विशाल हाथ में लाठी डंडा व तमंचा लेकर आए और घरवालों को मारने लगे। जिससे राकेश व उसके पिता विश्राम, रमेश, सरिता, ललिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सभी घायलों में से विश्राम और राकेश को गंभीर रूप से घायल होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। वहां से 65 वर्षीय बुजुर्ग विश्राम को लखनऊ रेफर कर दिया गया। 3 दिन बाद लखनऊ में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत की सूचना मिलते ही मंगलवार को घर गांव की महिलाएं लंभुआ कोतवाली में जमा हो गई और आरोपियों के खिलाफ पुलिस से कारवाई की मांग करने लगी। कोतवाल श्याम नारायन पांडे ने बताया कि घटना के बाद दोनों पक्षों ने तहरीर दी थी और दोनों पक्षों का मुकदमा कोतवाली में दर्ज है। पीड़ित की तरफ से प्रार्थना पत्र मिलते ही धाराएं बढ़ाई जाएंगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं।