Bhaskar News Agency
Dec 10, 2019
सुलतानपुर (शिव पांडेय) विश्व मानवाधिकार दिवस पर मानव अधिकार कंजर्वेशन संस्था द्वारा श्मसान घाट पास मलिन बस्ती में स्थित प्राथमिक पाठ शाला में सभी छात्रों को पाठ्य सामग्री आदि वितरित किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने स्वागत गीत गाकर सभी का स्वागत किया ।
मानव अधिकार कंजर्वेशन के जिला प्रभारी सरदार महेन्द्र पाल सिंह व जिला महासचिव सारथी कसौधन के संयोजन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वात्सल्य कसौधन ने मानवाधिकार विषय पर व्यापक प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता ने कहा कि देश में अभी भी अपने अधिकारों को लेकर आम जनता में जहाँ जानकारी का अभाव है वहीँ प्रशासन आम जनता के प्रति जवाबदेह नही है। निर्धन तबके के शोषण व उत्पीडन में वृद्धि हो रही है। पुलिस सहित अन्य सरकारी महकमों में भारी भ्रष्टाचार व्याप्त है जिसके चलते आम नागरिकों के साथ न्याय नहीं हो पा रहा है। विडम्बना है कि जिन अफसरों के ऊपर मानव अधिकार के संरक्षण का दायित्व है वही उसका उल्लंघन कर रहे हैं। अपने अधिकार के प्रति आम जनता को भी जागरूक होना पड़ेगा ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नरोत्तमदास कनोडिया, डा पवन पांडेय, अमित जायसवाल, अंकित कसौधन, बृजेश खत्री, संजय कसौधन, डा संतोष पाठक, अशोक वर्मा, देवतादीन निषाद, सुरेश सोनी आदि मानवाधिकार एक्टीविस्ट मौजूद रहे।