Bhaskar News Agency
Nov 11, 2019
सुलतानपुर (शिवशंकर पांडेय) पीपरपुर थाना अंतर्गत ग्राम सभा आलमपुर में आज सुबह एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।ग्राम सभा आलमपुर के निवासी राजेंद्र प्रसाद कनौजिया की लड़की कुमारी करिश्मा देवी ने आज 10- 11 -2019 को सुबह किसी कारण बस अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की माता सुबह होते ही धान काटने चली गई और खेत से जब वापस आई तो देखा दरवाजा बन्द है खिडकी खोलकर देखा तो बेटी को फाँसी से लटकता पाया। यह देख माँ चीखने -चिल्लाने लगी। आवाज सुन पडोसी इकठ्ठा हो गये। इस घटना को गाँव वालों ने इसकी सूचना पीपरपुर थाने मे दी ।जिस पर एस.ओ.तुरन्त थाने से सिपाहियों को भेजा। उसके थोड़ी देर बाद एस. ओ. घटनास्थल पर पहुंचे ।और पूँछताछ चालू कर दी।और आत्महत्या का कारण जानने की कोशिश की लेकिन कोई विशेष वजह मालूम नहीं हुई। पुलिस को केवल लडकी के पास से केवल एक मोबाइल बरामद हुआ।मोबाइल को exजाँच के लिए भेज दिया गया है जिससे कुछ सुराग मिल सके।मृतका तीन बहनों मे सबसे छोटी थी। शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया है।।