महिला स्वयं समूहों को बकरी एवं कुकुक्ट पालन हेतु पे्ररित करें:- जिलाधिकारी

Bhaskar News Agency

Nov 28, 2019

हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)पशु पालन विभाग की ओर से महिला स्वयं समूहों आदि को बकरी एवं कुकुक्ट पालन की कार्य योजना तैयार करने के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उपस्थित डीसी एनआरएलएम को निर्देश दिये कि महिला स्वयं समूहों को बकरी एवं कुकुक्ट पालन हेतु पे्ररित करें और अधिक से अधिक समूहों को बकरी पालन व कुकुक्ट पालन कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा इसके साथ ही समूहो के अलावा अन्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी बकरी पालन के लिए पे्ररित किया जाये ताकि लोगों को स्वरोगार सृजन हो और उनकी आय में बृद्वि हो सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, उप पशु चिकित्साधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबन्धक, डीसी एनआरएलएम, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम तथा एचसीएल कंपनी के सदस्य आदि मौजूद रहे।