Bhaskar News Agency
Dec 08, 2019
धौरहरा (अमित कुमार) कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत पर शौच को गई महिला से दुष्कर्म में सफल न होने पर तमंचे से फायर करने का आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अकठी गांव निवासी नंदकिशोर यादव के विरुद्ध 15 दिन पहले पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया था कि जब वह खेत पर शौच को गई थी। तभी आरोपी ने उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म की कोशिश की। उसके चिल्लाने पर आरोपी ने उस पर फायर कर दिया। महिला के मुताबिक वह अचानक बैठ गई जिससे गोली उसके सिर के उपर से निकल गई थी। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। शुक्रवार को कफारा चौकी इंचार्ज लालबहादुर मिश्रा ने आरोपी नंदकिशोर यादव को गिरफ्तार कर लिया। जामा तलाशी में उसके पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरिओम श्रीवास्तव ने बताया कि दुष्कर्म के प्रयास में आरोपी नंदकिशोर यादव शातिर अपराधी है जिसे तमंचा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया