Bhaskar News Agency
Nov 13, 2019
फर्रुखाबाद/नवाबगंज(संजीव कुमार)– जनपद हरदोई के थाना क्षेत्र हरपालपुर के गांव मिरगवां निवासी सीताराम पुत्र राम कुमार कश्यप ने थाना पुलिस को तहरीर दी बताया है कि बीते 8 मई 2019 को मेरी पुत्री सिंदरी कश्यप की शादी हिंदू रीति-रिवाज से नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर बरतल निवासी कुलदीप कश्यप पुत्र कुंवर पाल कश्यप के साथ हुई थी जिसमें अपने सामर्थ्य के अनुसार दहेज भी दिया था मायके के परिवारी जनों का आरोप है कि पुत्री को लगातार ससुराली दहेज के लिए आए दिन मारपीट करते रहते थे प्रताड़ित करते रहते थे दहेज में एक बाइक एक सोने की चैन लगातार मांग कर रहे थे जिसको ना देने के कारण बीते सोमवार दिनांक 11 नवंबर 2019 को समय करीब 5:00 बजे पुत्री सेंदरी को ससुराली जनों ने गला दबाकर हत्या कर दी मृतिका के परिजनों ने पति कुलदीप कुमार, ससुर कुमारपाल पुत्र मुन्नीलाल समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या दहेज का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं पुलिस ने पति व ससुर को हिरासत में ले लिया