Bhaskar News Agency
Oct.16, 2019
फर्रुखाबाद (अंकित 4676 ) ब्लाक शमशाबाद के अंतर्गत ग्राम व पोस्ट नगला नाल मैं महाभारत कालीन अति प्राचीन ककैया ईट से बना अति सुंदर रमणीक ताल अभी भी निर्माण हीन है कायमगंज मुख्य मार्ग पर उत्तर दिशा में शुक्ला पुर से 3 किमी दूर स्थित यह रमणीय स्थल चिंतामणि ताल आज लोग यहां दूर-दूर से डुबकी मारने आते तालाब का इतिहास कहते हैं कि लोग इस तालाब में नहाने से श्वेत दाग कोड समाप्त हो जाता है लेकिन प्रशासन द्वारा इस तालाब का कोई निर्माण कर नहीं कराया जा रहा है नाही लोगों के रुकने के लिए कोई उचित व्यवस्था ना ही कुछ जब हमारे भास्कर संवाददाता ने ग्रामीणों से वार्ता की तो ग्रामीणों ने कहा की साहब प्रशासन के द्वारा यहां पर कोई कार्य नहीं कराया गया जो भी कार्य हुआ है वह हम ही सब लोगों ने मिलकर किया है।