महागठबंधन का दायरा बढ़ेगा, वाम सहित विपक्षी दलों को दे रहे हैं न्योता-उपेंद्र कुशवाहा

Bhaskar News Agency

Sep 08, 2019

पटना- रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन का दायरा बढ़ेगा। इसके लिए हमलोग प्रयास कर रहे हैं। वामदलों सहित अन्य विपक्षी पार्टियों को महागठबंधन में शामिल होने का न्योता दे रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार 18 माह के डीएलएड कोर्स प्रशिक्षित को शिक्षक नियोजन में मौका नहीं देने के मूड में दिख रही है। इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान कराएं। मैं भी केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री से बात करूंगा आग्रह करूंगा कि प्राइवेट स्कूलों में पढ़ा रहे और अन्य ऐसे युवाओं के साथ अन्याय न हो। इसके बाद भी शिक्षक नियोजन में इन युवाओं को भाग लेने का मौका नहीं दिया हम सड़क पर उतर आंदोलन करेंगे। रविवार को वह पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे।

कुशवाहा ने कहा कि लोहिया जयंती पर 12 अक्टूबर को ज्ञान भवन में महागठबंधन का सम्मेलन होगा। सम्मेलन के संयोजन की जिम्मेदारी मुझे दी गई है। सम्मेलन में शामिल होने के लिए महागठबंधन दलों के साथ ही वामदलों के राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय नेताओं को आमंत्रित करेंगे। कुछ वामदलों के नेताओं से इस मुद्दे पर बात भी हुई है। वामदलों के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि अभी इस संबंध में बात नहीं हुई है।