Bhaskar News Agency
Nov 12, 2019
सिरसा- सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बाबा शाह मस्ताना बलुचिस्तानी का 128वां जन्मदिवस मनाया गया। पूर्व साध्वियों के यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के जेल जाने के बाद यह तीसरा बड़ा आयोजन था, वहीं राम रहीम सिंह की सहयोगी हनीप्रीत के लिए पहला मौका था, जब वह जमानत से छूटकर किसी बड़े आयोजन में शामिल हुई हो।
दरअसल, पंचकूला हिंसा के 38 दिन बाद हनीप्रीत को गिरफ्तार कर लिया गया था। उसके बाद से वह अंबाला की सेंट्रल जेल में बंद थी। 6 नवंबर को ही जमानत पर जेल से छूटी हैं। कार्यक्रम में मौजूद हनीप्रीत सत्संग सुनती रहीं और हाथ जोड़े खड़ी रहीं।
शाह मस्ताना ने रखी थी डेरा की नींव
शाह मस्ताना ने सन 1891 में कार्तिक की पूर्णमासी को गांव कोटड़ा, तहसील गंधेय जिला बलुचिस्तान (इस वक्त पाकिस्तान में है) में पिता पीला मल व माता तुलसा बाई के घर जन्म लिया। उन्होंने 29 अप्रैल 1948 में डेरा सच्चा सौदा की नींव रखी। उनके 128वें जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम के लिए सोमवार रात 1 बजे ही पंडाल पूरी तरह भर चुका होने की जानकारी थी, वहीं मंगलवार को भी संगत का आना-जाना जारी रहा। आज शाह सतनाम जी धाम में बड़े स्तर पर नामचर्चा का आयोजन हुआ।