मस्जिद के पास कमरे में मौलवी और उसकी पत्नी की हुईं हत्या, पुलिस कर रही जाँच

Bhaskar News Agency

Sep 08, 2019

गन्नौर (सोनीपत). यहां गन्नौर इलाके में देर रात दंपती की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मनक माजरा गांव में बनी मस्जिद के नजदीक एक कमरे में सो रहे मौलवी और उसकी पत्नी की खून से लथपथ लाश मिली है। सुबह जब नमाजी मस्जिद पहुंचे तो हत्या का पता चला। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।

पुलिस ने बताया कि मौहाली गांव का इरफान (35) मनक माजरी गांव में बनी मस्जिद में 4 साल से मौलवी था। एक साल पहले उसकी शादी 25 वर्षीय यासमीन उर्फ मीना से हुई थी। दोनों मस्जिद के नजदीक बने कमरे में ही रहते थे।सुबह 5 बजे मस्जिद में आवाजाही शुरू हुई तो खुर्शीद नाम के व्यक्ति ने कमरे में दोनों के शव देखे।