मनसे ने जारी की 32 उम्मीदवारों की सूची व कांग्रेस की चौथी लिस्ट में 19 प्रत्याशियों के नाम

Bhaskar News Agency

Oct 04, 2019

मुंबई- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार रात महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची जारी की। मनसे ने तीसरी सूची में 32 नाम तय किए हैं, जबकि कांग्रेस की चौथी सूची में 19 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे, नतीजों का ऐलान 24 तारीख को होगा।

मनसे दूसरी सूची में 45 और पहली में 27 प्रत्याशियों के नाम जारी कर चुकी है। पार्टी ने दूसरी लिस्ट में सभी नए चेहरों को टिकट दिया है। मनसे ने लोकसभा चुनावों में एक भी उम्मीदवार नहीं उतारा था। लेकिन, हाल ही में पार्टी के मुखिया राज ठाकर ने विधानसभा चुनाव में उतरने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था, “हम विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी।”

EF-T98QUwAAizzq EF-T98PVUAAu0vE

उधर, कांग्रेस ने भी 19 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची में 51 उम्मीदवारों के नाम थे। दूसरी में 52 और तीसरी में 20 प्रत्याशियों को फाइनल किया गया है। कांग्रेस अब तक 142 उम्मीदवारों के नाम जारी कर चुकी है।