Bhaskar News Agency
Sep7,2019
फर्रूखाबाद/मोहम्दाबाद(सदानंद)-मोहमदाबाद विकास खण्ड के अंतर्गत ग्रामपंचायत दुल्लामई के मजरा इमादपुर हीरामन की प्रधान नारायन देवी है वो दुल्लामई की है। इसलिए वह सिर्फ मनरेगा के कार्य अपने गांव के ही मज़दूरों से कराती है ग्राम इमादपुर हीरामन के मजदूरों का आरोप है कि प्रधान द्वारा सभी मिट्टी कार्य व नाली आदि का कार्य मजदूरों से भेदभाव में हो रहा मनरेगा मजदूरों का यह भी आरोप है कि प्रधान ने लगभग तीन वर्षों से काम नही दिया क्योंकि वह अपनी पंचायत में मनमानी से कार्य करा रही है । इससे गरीब मनरेगा मजदूरों को काफी परेशानी से जूझना पड़ रहा है।