मनचले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bhaskar News Agency

Oct. 11, 2019

फर्रुखाबाद कायमगज (प्रवेश कुमार )-कायमगंज पुलिस ने सीपी तिराहे के पास से रहा चलते युक्तियों बा महिलाओ पर फवतिया कसते एक युवक को गिरफ्तार किया है कोतवाली के दरोगा यशवीर सिंह सूचना पर सीपी तिराहे पहुंचे वहीं पर खड़ा एक युवक गुजर रही महिलाओं पर फवतिया कस रहा था पुलिस ने पहुंचकर उसे पकड़ लिया पूछताछ में उसने अपना नाम आकाश निवासी बहलोलपुर बताया है पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।