Bhaskar News Agency
Sep 23, 2019
फर्रुखाबाद कायमगंज (संवाददाता प्रवेश कुमार 4698) कायमगंज नगर से सटे प्रेम नगर निवासी अनिल कुमार पुत्र अमर सिंह फेरी लगाकर बर्तन बेचता है। आज वह लगभग 2:00 बजे नगर की मछली मंडी मछली लेने गया था । तथा मछली विक्रेता विपिन कुमार निवासी चिल्का की दुकान पर पहुंचा मछली खरीदते समय कुछ कहासुनी हो जाने पर मछली विक्रेता ने युवक के धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । वही युवक अनिल ने मछली विक्रेता पर लगभग रुपए 300000 लूट लेने का भी आरोप लगाया है । गंभीर घायल युवक को पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।