भैंस सहित चोरो का गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

Bhaskar News Agency

Nov 04, 2019

  • गिरोह के 3 शातिर चोर 1 भैंस के साथ गिरफ्तार

सुलतानपुर (शिव पांडेय ) भदैंया पुलिस कप्तान हिमांशु कुमार के निर्देश पर अपराध रोकथाम व वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ऑपरेशन अंकुश द्वारा छापेमारी में निकली पुलिस को सफलता मिली है। भैंस चोरो के गिरोह के 3 सदस्य पुलिस के हत्थे चढे हैं जिनकी पहचान जुगई उर्फ दीपक पुत्र राम करन उर्फ कल्लू, सोनू मिश्रा पुत्र नन्हकू निवासी धनुपुर नाटे का पुरवा थाना लंभुआ व रज्जब पुत्र अफसर हुसैन निवासी अर्जुनपुर थाना गोसाईगंज के रूप मे हुई है। इनके पास से 1 चोरी की भैंस बरामद हुई है। थानाध्यक्ष रतन शर्मा ने योजना बद्ध तरीके से भैंस चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। टीम मेथानाध्यक्ष रतन शर्मा,उपनिरीक्षक दुर्योधन लाल,कांस्टेबल अमरजीत व संदीप कुमार थाना मोतिगरपुर* ने मुख्य भूमिका निभाई।