Bhaskar News Agency
Nov 03, 2019
हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)तहसील सण्डीला में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने विभिन्न विभागों की लम्बित शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि समस्त जिला स्तरीय अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि मुख्यमंत्री संदर्भ, शासन से प्राप्त, जनता मिलन, सम्पूर्ण समाधान व थाना दिवस एवं आन लाइन प्राप्त होने वाली समस्त शिकायतों का निस्तारण गांव में जाकर पूरी जांच करने के उपरान्त निष्पक्ष तथा गुणवत्ता परक करें तथा पीड़ित फरियादियों को उचित न्याय दिलायें। उन्होने कहा कि अगर किसी फरियादी की शिकायत निस्तारण योग्य नही है तो उसे अवगत करायें कि उसकी शिकायत का निस्तारण किस कारण नही किया जा सकता है और शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता पायी जायेगी तो संबंधित विभाग के अधिकारी पर कार्यवाही की जायेगी।
सम्पूर्ण समाधान में गरीबों की पट्टे की भूमि, चकरोड एवं अन्य सरकारी भूमि पर कब्जो की शिकायत पर राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि गरीबों के पट्टे, चकरोड व सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफियों के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेजें। आयुष्मान भारत के तहत ईलाज के लिए बनने वाले गोल्डन कार्ड के संबंध में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके रावत को निर्देश दिये कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत आने वाले समस्त परिवारों के गोल्डन कार्ड शतप्रतिशत बनवायें ताकि वह गरीब अपना समुचित ईलाज करा सकें। राशन वितरण की शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि पात्र राशन कार्ड धारकों को नियमित राशन आदि न उपलब्ध कराने वाले कोटेदारों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए उनके कोटे के निलम्बन की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
पेंशन सम्बन्धी शिकायतों के संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन पात्र वृद्वावस्था, निराश्रित एवं दिव्यागंजनों की पेंशन किसी कारण बन्द हो गयी है उनकी गहनता से जांच करायें और पात्र लोगों को पेंशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा जो नये पात्र पेंशनरों के आवेदन प्राप्त हो उन्हें ब्लाक स्तर से जांच कराने के उपरान्त स्वीकृत हेतु शासन को पे्रषित करें। विद्युत विभाग की प्राप्त शिकायतों के संबंध में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के खराब तार एवं ट्रास्फामरों को अतिशीघ्र बदलवायें तथा निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति करायें। समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने थाना क्षेत्र के समस्त दबंग एवं अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी नजर रखें और किसी भी प्रकार की हरकत करनें एवं गरीबों की पट्टे की भूमि पर कब्जा की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल सख्त कार्यवाही करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने कहा कि जिन अधिकारियों को आज पशु आश्रय स्थलों के निरीक्षण के लिए भेजा जा रहा है वह संबंधित पशु स्थल पर गोवंशों के चारे, पानी, विद्युत आदि की व्यवस्था देखने के साथ यह भी सुनिश्चित कर लें कि सर्दी को देखते हुए पशुओं को सर्दी से बचाव के लिए क्या व्यवस्था की जा रही हैं और निरीक्षण के उपरान्त अपनी आख्या आज शाम तक मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध करायेगें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में कृषि विभाग की ओर से लगायें गये कृषि यंत्र मेले में एक कृषक को अनुदान लेने टैªक्टर की चाबी प्रदान की और इसके बाद जिलाधिकारी ने 10 दिव्यांगों को ट्राई साईकल भी प्रदान की तथा लखनऊ में बैटमिंटन आदि में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों एवं अध्यापकों को भी जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, डीएफओ राकेश चन्द्रा, उप जिलाधिकारी सण्डीला मनोज श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा, पीडी श्रीवास, उप कृषि निदेशक डा0 आशुतोष कुमार मिश्रा, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सीडीपीओ, थानाध्यक्ष सहित अन्य सभी जिलास्तरीय अधिकारी आदि मौजूद रहे।