भूमाफियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही करें:- पुलकित खरे

Bhaskar News Agency

Nov 19, 2019

हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)ब्लाक शाहाबाद के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज से प्रारम्भ हो रहे कौमी एकता सप्ताह पर उपस्थित जिलास्तरीय अधिकारियों को कौमी एकता की शपथ दिलाते हुए कहा कि सभी सत्यनिष्ठा से देश की आजादी तथा एकता बनाये रखने और उसे मजबूत करने के लिए समर्पित होकर कार्य करें और हिंसा का सहारा न लेते हुए धर्म, भाषा, क्षेत्र से संबंधित भेदभाव तथा झगड़ों और अन्य राजनैतिक या आर्थिक शिकायतों का निपटारा शान्तिपूर्ण तथा संवैधानिक तरीकों से करने का प्रयास करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में गरीबों के पट्टे एवं सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गांव में पट्टे एवं सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही करें। राशन वितरण संबंधी शिकायतों पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन पात्रों के कार्ड निरस्त हो गये है या उनके यूनिट कट गये है उसकी जांच कराकर पात्र लोगों को राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। पेंशन से संबंधित शिकायतों पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन पात्रों की पेंशन किसी कारण कट गयी है उनकी जांच कराकर उन्हें पेशन उपलब्ध करायें तथा नये पेंशनरों के फार्म भरवाकर उनकी खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से जांच कराकर उन्हें स्वीकृत हेतु शासन को पे्रषित करें। लम्बित शिकायतों के संबंध में जिलाधिकारी ने समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि मा0मुख्यमंत्री, शासन, जनता मिलन, सम्पूर्ण समाधान एवं थाना दिवस से प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयसीमा में करायें और निस्तारित शिकायत के संबंध में शिकायतकर्ता को भी जानकारी उपलब्ध करायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, मुख्य चिकित्साधिकारी एसके रावत, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, प्रभारी उप जिलाधिकारी शाहाबाद, तहसीलदार एवं क्षेत्राधिकारी शाहाबाद सहित अन्य सभी जिलास्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सीडीपीओं, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आदि उपस्थित रहें।