भारी बारिश से फसलें हुईं बर्बाद अन्नदाता हुए चिंतित

Bhaskar News Agency

Sep 28, 2019
फर्रुखाबाद( रवि कुमार राजपूत4703) -शमशाबाद बीती शाम से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने अन्य दाताओं के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं एक तरफ जहां अन्नदाता अपने खेतों में तैयार फसलों को लेकर उत्साहित हो रहे थे वही बीती शाम से हुई बारिश ने किसानों को और चिंतित कर दिया है इस समय किसानों की फसलों में बाजरा तिल धान गन्ना फसलें लगभग पकने वाली थी जिससे अन्नदाता में खुशी की लहर थी मगर बीती शाम हुई बारिश ने बाजरा धान तिल गन्ना आदि फसलों को बर्बाद कर दिया कुछ किसानों ने इस समय आलू की अगेती फसल को भी वो दिया था मगर बारिश ने किसानों के सपनों पर पानी फेर दिया वहीं मौसम विभाग द्वारा दी हुई चेतावनी के अनुसार अभी दो दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है।