भारी बारिश के चलते भोपाल व रायसेन में स्कूलों की छुट्‌टी

Bhaskar News Agency

Sep 08, 2019

भोपाल- प्रदेश में शनिवार शाम से शुरू हुआ रुक-रुककर बारिश का सिलसिला रविवार को भी जारी है। रविवार को रात 8.30 बजे तक 83.5 मिमी बारिश हो चुकी थी। लगातार बारिश से शहर की सड़कें लबालब हो गईं। भोपाल और रायसेन प्रशासन ने भारी बारिश के कारण जिले के स्कूलों की छुट्‌टी कर दी है।

1

प्रदेश में जारी बारिश के कारण अधिकांश नदियां उफान पर हैं। नरसिंहपुर में बरगी के गेट खुलने से नर्मदा और सहायक नदियों का जल स्तर भी बढ़ रहा है। यहां निचली बस्तियों को खाली कराया जा रहा है। रायसेन जिले में बारना डैम के गेट खोल दिए गए हैं। राजधानी भोपाल के दामखेड़ा गांव में कलियासोत नदी का पानी भरने से गांव खाली कराया गया है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में प्रदेश के 32 जिलो में बहुत ज्यादा बारिश का अलर्ट जारी किया है।