भास्कर न्यूज़ एजेंसी
27 सितंबर 2022
भाजपा नेता ने शादी का झांसा देकर युवती को 2 बर्ष अपने पास पत्नी की तरह रखा बाद में दहेज की मांग कर घर से निकाला
अल्हागंज27 सितंबर। थाना कलान के कस्बा उल्फत नगर निवासी भाजपा नेता विकास कश्यप पुत्र जयपाल पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर 2 वर्ष रखैल बनाकर रखने बाद में दहेज की मांग कर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत वहां की पुलिस से की गई है।
अल्हागंज में बस स्टेशन पर अपनी आपबीती सुनाते हुए भुक्तभोगी स्वाति पुत्री दिनेश कश्यप निवासी देवेंद्र पुरी गाजियाबाद ने बताया थाना कलान के निवासी विकास दूर का रिश्तेदार है उसने उससे शादी का वादा करते हुए संबंध बनाए तथा 2 वर्ष तक अपने पास पत्नी की तरह रखा जब उसने शादी के लिए उससे कहा तो उसने मारपीट कर घर से निकाल दिया तथा उसका मोबाइल नंबर भी ब्लैक लिस्टेड कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उसकी मां उसको लेकर विकास के घर गई तो उसने अपने भाई आकाश कश्यप तथा मां मालती देवी के साथ मिलकर उसे तथा उसकी मां को पीटा घर से भी निकाल दिया इसकी सूच ना उसने 112 डायल पर पुलिस को दी थाने में उससे घटना की लिखित तहरीर देने के लिए कहा गया । बाद में संभ्रांत व्यक्तियों की 24 अगस्त को भी हुई पंचायत में विकास ने एक माह का समय मांगते हुए बुलाने का वादा उससे किया। जब मांगी गई समय सीमा समाप्त हो गई तव उसने विकास से पुनः शादी करने के लिए कहा तो उसने स्वयं को भाजपा नेता बताते हुए फोर व्हीलर गाड़ी तथा नया मकान बनवाकर देने की मांग करते हुए अपने घर से भगा दिया। भुक्तभोगी युवती ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।