Bhaskar News Agency
Nov 21,2019
फर्रुखाबाद – भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए बुधवार को नामांकन पत्र भरे गए। निर्वाचन अधिकारी के सामने निवर्तमान जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष बबिता पाठक समेत 16 कार्यकर्ताओं ने पर्चे भरे सभी वैध पाए गए पर्चो को प्रदेश नेतृत्व के पास भेज दिया गया है अब नेतृत्व क ओर से ही राय मशविरे के बाद जिलाध्यक्ष पद पर फैसला किया जाएगा
पार्टी कार्यालय पर चुनाव अधिकारी बलवीर सिंह और सह चुनाव अधिकारी आनंद राजपाल की देख रेख में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई नामांकन को देखते हुए पार्टी कार्यालय में खासी गहमा गहमी थी दावेदार अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पार्टी कार्यालय में दाखिल हुए थे। जिलाध्यक्ष के साथ ही प्रांतीय परिषद के लिए भी नामांकन किए गए निर्धारित समय के बाद कोई आवेदन नहं लिया गया जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि जिलाध्यक्ष पद के लिए 16 आवेदन किए गए जिसमें जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत के अलावा विमल कटियार महिला मोर्चा क अध्यक्ष बबिता पाठक मीरा सिंह बीके गंगवार महामंत्री रूपेश गुप्ता रामनंद कटियार प्रदीप सक्सेना आदित्य मिश्रा धीरेंद्र वर्मा, प्रभात अवस्थी भास्करदत्त द्विवेदी चित्रा अग्निहोत्री दिनेश कटियार शैलेंद्र सिंह राठौर लालाराम शाक्य हैं। जबकि प्रांतीय परिषद के लिए अशोक कटियार हिमांशु गुप्ता सुमन राठौर संतोष गुप्ता ममता सक्सेना सुरेंद्र कठेरिया कुंअरजीत सिंह राजपूत ने आवेदन किया है इस दौरान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह डा.रजनी सरीनसंदीप शाक्य शिवांग रस्तोगी आदि की उपस्थिति रही