Bhaskar News Agency
Oct. 14, 2019
फर्रुखाबाद/ कमालगंज( ऋषभ गुप्ता) ब्लाक कमालगंज के अंतर्गत भरत मिलाप के दौरान मंच पर बार बालाओं ने लगाए अश्लीलता के ठुमके जहां पर उपस्थित कमेटी के लोग खुलेआम बार बालाओं पर नोटों की बारिश कर रहे थे।
हिंदू मुस्लिम एकता के नाम से जाने वाले कमालगंज फर्रुखाबाद के भरत मिलाप के कार्यक्रम में इस बार रामलीला कमेटी ने अश्लीलता फैला कर अपनी ही कमेटी की धज्जियां उड़ा दी दरअसल हर साल लगभग 50 वर्षों से भरत मिलाप के कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक देखने को मिलता है। इस बार रामलीला कमेटी ने कुछ ऐसा कार्य कर दिया जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए जिसके बाद पूरे शहर में हलचल मच गई भरत मिलाप कार्यक्रम में अश्लील डांस वीडियो वायरल। रामलीला कमेटी में भरत मिलाप के दौरान स्टेज पर बार बालाओं ने जमकर अश्लील डांस किया वहीं रामलीला कमेटी के सदस्य अश्लील डांस का लुफ्त उठाते रहे। वही कार्यक्रम के दौरान किसी भी रामलीला कमेटी के सदस्य व पुलिस प्रशासन ने बार बालाओं का अश्लील डांस करने से नहीं रोका लोगों ने बताया यह कोई पहली दफा नहीं है।इससे पहले भी कमालगंज में राम बरात में भी बार बालाओं का अश्लील डांस देखने को मिला था।लेकिन इस बार भरत मिलाप में बार बालाओं का अश्लील डांस पहली बार हुआ।