भास्कर न्यूज़ एजेंसी
26 सितंबर 2022
भगवान गणेश के साथ निकाली सूरज चंदा की सवारी ।।
भास्कर से अंशु गर्ग की रिपोर्ट
बुलंदशहर (सिकंदराबाद) – श्री रामलीला कमेटी द्वारा श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ श्री गणेश व सूरज चंदा की सवारी निकाल किया गया। शोभायात्रा के बाद हनुमान चौक पहुंचने पर कलाकारों ने लीला का मंचन किया।
रविवार की देर शाम नगर की चैंबर की धर्मशाला से रामलीला कमेटी द्वारा गणेश की शोभयात्रा धूमधाम से निकाली। व्यापारी भजन लाल बोहरा ने आरती कर व नारियल फोड़कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। सूरज चंदा की सवारी के साथ शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ नगर के विजय द्वार, चौधरी वाड़ा, वैदबाड़ा बाजार, बड़ा बाजार, होते हुए हनुमान चौक पर संपन्न हुई। जिसके बाद रामलीला महोत्सव का विधिवत शुभारंभ हुआ इसके बाद कलाकारों ने लीला का मंचन का किया। व्यवस्थाओं में अरविन्द दीक्षित, जगदीश बजाज, पिंकी बोहरा, मनोज यादव, राहुल गुप्ता,लोकेश, समेत अन्य कमेटी का सहयोग रहा।