Bhaskar News Agency
Oct. 03, 2019
फर्रुखाबाद( केपी सिंह4675) नवाबगंज ब्लाक कार्यालय परिसर की दीवार फांद कर मंगलवार रात चोर परिसर में घुस गए। कार्यालय के मुख्यगेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर एडीओ पंचायत किशनपाल व लेखाकार प्रभाष सक्सेना का कंप्यूटर व अन्य उपकरण चोरी कर ले गए। गांधी जयंती के अवसर पर ध्वजा रोहण को अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय पहुंचे।
तब उनको घटना की जानकारी हुई। चौकीदार अनुराग दयाल ने घटना की तहरीर थाने में दी। दरोगा मंगल सिंह ने मौके पर पहुंच कर जांच की। दरोगा का कहना है कि टूटा हुआ ताला मौके पर नहीं मिला।
कुंडी के पास ताला तोड़ने संबंधी कोई निशान भी नहीं है। इससे घटना संदिग्ध लग रही है। चौकीदार ने बताया कि पुराने ताले की दूसरी चाबी खो गई थी। इससे दो दिन पूर्व ही नए ताले लाकर डाले थे। सूत्रों की माने तो इससे पूर्व सोलर लाइट की बैटरी चोरी हो गई थी। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर भी नहीं दी गई थी।