Bhaskar News Agency
Nov 18, 2019
हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में 23 व 24 नवम्बर 2019 को राजकीय इन्टर कालेज हरदोई में आयोजित होने वाले लोक सभा क्षेत्र हरदोई के सांसद क्षेत्र स्वास्थ्य मेला 2019 के आयोजन से सम्बन्धित तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।
उन्होने बताया कि आयोजित होने वाले 23 व 24 नवम्बर 2019 के स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ 23 नवम्बर को प्रातः 09.00 बजे सांसद जय प्रकाश के द्वारा किया जायेगा। यह मेला प्रतिदिन प्रातः 09.00 बजे से सायं 04.00 बजे तक आयोजित किया जायेगा। बैठक में स्वास्थ्य मेले के आयोजन से सम्बन्धित समस्त तैयारियों को मूर्तरूप दिया गया। जिसमें विभिन्न सरकारी/गैर सरकारी चिकित्सकों/विशेषज्ञों द्वारा परामर्श दिया जायेगा। मेले में मरीजो की पैथालाजी जाॅच हेतु 03 पैथालाजी कलेक्शन सेन्टर बनाये गये है तथा लैब टेक्निशियन की तैनाती की गयी है। इस कार्य हेतु मरीजो को लाने व ले जाने के लिए वाहन चिन्हित किये गये है। इस मेले में मरीजो से सम्बन्धित अनेक स्टालो के माध्यम से विभिन्न बीमारियों को चिन्हित करते हुए उनका सम्र्पूण इलाज किया जायेगा। आयोजित होने वाले बृहद स्वास्थ्य मेले के आयोजन के लिए स्थल का समतलीकरण, टेन्ट व्यवस्था, पानी व्यवस्था, शौचालय, फायर वाहन, रजिस्टेªशन कैम्प, अधिकारियो के लिए विश्राम गृह, स्वच्छता हेतु उचित व्यवस्था, पूॅछताछ सेन्टर पुलिस व्यवस्था, टैªफिक व्यवस्था, स्काउट एवं एनसीसी के स्वयं सेवकों की तैनाती, औषधि वितरण सेन्टर, औषधियों की उपलब्धता, उपस्थित डाॅक्टरों के नास्ते, खाने की व्यवस्था जैसे अनेक पहलुओ पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी एस0के0 रावत, चिकित्सा अधीक्षक पुरूष/महिला अस्पताल, वरिष्ठ कोषाधिकारी कंचन भारती, जिला पूर्ति अधिकारी संजय पाण्डेय, अधिशासी अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागो को अधिकारीगण उपस्थित रहे।