Bhaskar News Agency
Nov 04, 2019
सुल्तानपुर(शिव पांडेय ) भारत सरकार द्वारा बैंको के एन0 पी0 ए0 को कम करने के लिए लगातार निर्देश जारी किए जा रहे है। इसी क्रम मे क्षेत्र की अग्रणी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 06 दिसम्बर को मेगा वसूली कैंप का आयोजन रामनरेश त्रिपाठी सभागार सुल्तानपुर मे किया जा रहा है। इसमे बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक प्रकाश वीर राठी, क्षेत्रीय प्रमुख सुबोध जैन के नेतृत्व मे अधिक एन0 पी0 ए0 वाली सभी शाखाये शामिल होंगी। सुबोध जैन ने जानकारी दी कि जो भी ऋणी अपने एन0 पी0 ए0 खाते का निपटारा करना चाहते है, वो इस कैंप मे शामिल होकर एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठा सकते है।