Bhaskar News Agency
Dec 09, 2019
सीतामढ़ी- दिल्ली के अनाज मंडी स्थित अवैध फैक्ट्री में लगी भीषण आग ने सीतामढ़ी के 5 लोगों की मौत हो गई। अब्बास भी इनमें से एक था। बेटे की मौत के बाद मां सकीना सदमे में है। उसने अन्न पानी त्याग दिया। बस एक रट लगाए है। कोई मेरे बेटे को लौटा दो। वह नहीं रहा, अब मैं जीकर क्या करूंगी। लोग उन्हें पानी पिलाने की कोशिश करते हैं लेकिन वह एक ही बात कहती है कि मेरा बेटा चला गया। 9 साल पहले पति छोड़ गए और अब बेटा।
‘पति चले गए…बच्चे क्या खाएंगे’
अब्बास की पत्नी अंगूरी खातून की आंख के आंसू सूख गए हैं। कभी वह जमीन पर लोटते हुए चिल्लाती है तो कभी पिता की मौत की खबर सुन सुबक रहे दो बच्चों को संभालती है। अंगूरी कहती है अब मेरे बच्चों का क्या होगा? कैसे ये पढ़ेंगे, स्कूल जाएंगे। कैसे घर का चूल्हा जलेगा? पति पैसा भेजते थे तो घर में राशन आता था। अब कौन सहारा देगा? कैसे घर चलेगा? पूरा गांव अब्बास के घर जुटा है। कोई परिजनों को दिलासा दे रहा है तो कोई अब्बास के भाई मुस्ताक से शव आने को लेकर बार-बार फोन कर पूछ रहा है।