बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर शिविर का हुआआयोजन

Bhaskar News Agency

Oct 25, 2019

हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में प्रा. पाठशाला बिलहरी शाहाबाद में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ शिविर आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य रूप से लेखपाल राजीव त्रिपाठी , ग्राम प्रधान नरेश मौजूद रहे लेखपाल राजीव त्रिपाठी ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत गर्भवती औरतों का जबर्दस्ती गर्भपात कराना अपराध है ऐसा करने पर आजीवन कारावास हो सकता है योगेंद्र गुप्ता ने बताया कि बालिकाओं के लिए केन्द्र सरकार की बहुत सी योजनाएं संचालित हैं। जैसे सुमंगला योजना सुकन्या योजना,शादी अनुदान जैसी योजनाएं। मोहम्मद शाजेब सिद्दकी ने बताया भारतीय दंड संहिता की धारा 314 के तहत गर्भपात करने के मकसद से किये गये कार्यों से अगर महिला की मौत हो जाती है तो 10 साल की कारावास या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं ।श्याम जी गुप्ता ने कहा जब बेटियां नहीं होगी तो अपने त्योहार कहां से मनाओगे ?नौ दुर्गा में रक्षाबंधन भाईयादुज जैसे पर्व कैसे मनाओगे और जब बेटियां पढेगी नहीं तो अच्छे समाज का निर्माण कैसे होगा? स्वयंसेवक योगेंद्र कुमार गुप्ता, श्याम जी गुप्ता , शिवदयाल , सुधीर कुमार, शाजेव सिद्दीकी ,पवन कुमार मिश्रा, दीपेंद्र त्रिपाठी, शकील सिद्दीकी, कौशल किशोर श्रीवास्तव, सत्येंद्र कुमार मौजूद रहे ।