बीमारी का कारण बन रही गाँव की गंदी नालिया, लोगों का सता रहा डेंगू का खतरा

Bhaskar News Agency

Sep 18, 2019

फर्रुखाबाद शमशाबाद (प्रवेश कुमार 4698)- शमशाबाद ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिल सरा गढ़िया गांव में नालियों की सफाई नहीं हो रही है नालियों में भरा गंदा पानी बा कीचड़ से मलेरिया डेंगू टाइफाइड जैसी बीमारियों से गांव के लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं गांव के लोगों ने बताया विगत 2 सालों से सफाई करमचारी गांव में सफाई करने नहीं आ रहे हैं जिसके कारण गांव के लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है! लोगों ने बताया की इसमें प्रधान की मिली भगत के कारण यह सब हो रहा है!