Bhaskar News Agency
Nov 28, 2019
सुलतानपुर(महेंद्र अवस्थी) मोतिगरपुर जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के दो घरों में चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर और दूसरे घर में कमरे का ताला तोड़कर अंदर रखी गई जरूरी सामानों के बक्से, जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गए। सुबह नींद से जागे परिजनों ने कमरे का टूटा ताला व नदारद सामानों को देख दंग रह गए। पीड़ित परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कार्यवाही के निर्देश दिए
पहली घटना जयसिंहपुर क्षेत्र के बाहरपुर गांव की है ।जहां बीती रात गांव निवासी शिव प्रसाद निषाद अपने परिजनों के साथ घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे। मौके का फायदा उठाकर चोर घर के अंदर घुस गए और कमरे का ताला तोड़ जेवरात व नकदी के कीमती बक्से पर हाथ साफ कर दिया ।सुबह नींद से जागे परिजन घर के अंदर के कमरे का ताला टूटा देखकर दंग रह गए ।और आसपास के स्थानों पर गायब सामानों की खोजबीन शुरू किया तो घर से कुछ दूरी पर एक गन्ने के खेत में बक्सा पड़ा मिला जबकि उसमें रखे गए रु= 10,000/ की नकदी व अन्य लाखो के कीमती जेवरात नदारद रहे।यही नही चोरो ने बगल के खदेरु निषाद पुत्र राम निषाद के घर में सेंध लगाकर अंदर बक्से में रखी गई ₹5000/ की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।गांव के दोनों पीड़ित परिजनों ने सुबह इसकी सूचना सेमरी चौकी पुलिस को दी ।सूचना पर पहुंची सेमरी चौकी प्रभारी उमाकांत शुक्ल ने पीड़ितों की तहरीर पर घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।