बीड़ी के रैपर पर श्री कृष्ण की फोटो से विरोध शुरू

Bhaskar News Agency

Nov 04, 2019

  • कुडवार मे बनती है बीडी की खेप।

 सुलतानपुर(शिव पांडेय) कन्हैया बीड़ी के रैपर पर भगवान कृष्ण की फोटो छपने से लोग इसका विरोध शुरू कर दिऐ हैं। रैपर को ध्यापूर्वक पढ़ने से इसके उत्पादक मुमताज अहमद, कुड़वार, जिला सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश की जानकारी मिलती है। बीड़ी के रैपर पर भगवान श्रीकृष्ण की फोटो भी छपी हुई है। लोग बीड़ी पी कर रैपर को रास्ते पर फेक देते है और वह लोगो के पैरों के नीचे पड़ता है। जिससे भगवान का और सनातन धर्म का अपमान हो रहा है। उत्पादन कर्ता को चाहिए की वो कन्हैया नाम से बीड़ी बेचे लेकिन उस पर भगवान श्रीकृष्ण की फोटो छापना बंद करें। बीडी धूम्रपान की वस्तु है इस पर वैसे भी भगवान श्रीकृष्ण की फोटो छपवाना बंद होना चाहिऐ।