Bhaskar News Agency
Nov 11, 2019
महाराष्ट्र ,रिपोर्टर (अंकित दुबे) महाराष्ट्र की रणभूमि में सियासी जंग अभी भी जारी है। समझ नही आ रहा ये दोनों हिंदुत्व वाली पार्टियां महाराष्ट्र की जनता के लिए लड़ रही है या फिर कुर्सी के लिए। सरकार गठन को लेकर शिवसेना और बीजेपी के रिश्तों में आई दरार अब दिल्ली तक पहुंच गई है।
सोमवार को मोदी सरकार में शिवसेना के कोटे से मंत्री अरविंद सावंत ने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। सावंत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फैसले की पूरी जानकारी देंगे।
अब शिवसेना के इस नए दांव को महाराष्ट्र में एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के कदम के तौर पर भी देखा जा रहा है। बता दें कि एनसीपी ने महाराष्ट्र में गठबंधन से पहले शिवसेना के सामने एनडीए से अलग होने की शर्त रखी है। अब सवाल यह है कि केंद्र में मोदी की टीम से अलग होने के बाद क्या शिवसेना एनडीए से भी ब्रेकअप का ऐलान कर सकती है।