बीआरसी पर हुआ निष्ठा प्रशिक्षण का शुभारंभ

Bhaskar News Agency

Dec 10, 2019

सुल्तानपुर ,मोतिगरपुर(अश्वनी सिंह) मंगलवार को खंड शिक्षा कार्यालय पर समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्य योजना के अंतर्गत पांच दिवसीय स्वीकृत एकीकृत सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण निष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार त्रिपाठी ने किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस विधा को समस्त शिक्षक अपने विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि निष्ठा एमएचआरडी की एक राष्ट्रीय पहल है। जिसके अंतर्गत स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों को समग्र उन्नत के लिए संचालित किया जा रहा है। इसके तहत शिक्षकों के नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होगी। मास्टर ट्रेनर अशोक पांडेय ने बताया कि इसके तहत नर्सरी से 12वीं तक की पढ़ाई को 533.4 के फार्मूले में बांटा गया है। इस प्रशिक्षण में 60-60 शिक्षकों का बैच प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। अनिल कुमार शर्मा, संतराम तिवारी, विजय सिंह, अंबरीश पांडेय, नागेंद्र कुमार एसआरजी द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं प्रशिक्षण के दौरान समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।