बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट के वाहन न चलायें:- दीपक शाह

Bhaskar News Agency

O ct.17, 2019
हरदोई(लक्ष्मी कान्त पाठक) सहायक संभागीय अधिकारी दीपक कुमार शाह ने बताया कि सड़क सुरक्षा साप्ताह के अन्तर्गत आज राजकीय इंटर कालेज व सीएसएन डिग्री कालेज में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव तथा यातायात निरीक्षक कमलेश् ा कुमार द्वारा श् ापथ दिलाने के साथ आयोजित कार्यश् ााला में यातायात के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी।
उन्होने बताया कि इस अवसर पर छात्र-छात्राओं से कहा गया कि सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध व्यापक प्रचार-प्रसार करें और लोगों को जागरूक करें कि बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट के वाहन न चलायें तथा यातायात नियमों का पालन करें और सड़क दुर्घटनाओं से बचें। इस अवसर पर प्रधानार्च एवं भारी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित रही। इसके बाद एआरटीओ आदि ने सड़क पर बिना हेलमेट एवं सीट बेल्टके आने-जाने वाले चालकों को गुलाब का फूल देकर उन्हें हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने के लिए पे्ररित किया।