Bhaskar News Agency
Dec 01, 2019
सुलतानपुर(शिव पांडेय) पूर्ति व विपणन महकमे की लापरवाही का लाभ कोटेदार उठा रहे हैं जिसका परिणाम यह है कि भदैंया मे हर महीने राशन की उठान रोस्टर पर पूरी नही होती है अभी भी पंद्रह लापरवाह कोटेदार राशन उठान नही किऐ हैं। कारवायी न होने से कोटेदार समयावधि बीतने के सप्ताह भर बाद तक बिना तौल के ही राशन उठान करते रहते हैं।
अक्टूबर महीने मे भदैंया गोदाम का 129 बोरी सरकारी राशन ग्रामीण के घर मिलने के बाद भी विभागीय अधिकारी मौज में हैं।गोदाम पर बिना तौल किऐ ही रोस्टर बीतने के बाद भी खाद्यान्न उठान जारी है।विभागीय रोस्टर के मुताबिक 23- से 30 तारीख तक सभी कोटेदार गोदाम पर ई चालान जमा कर राशन उठान कर लें।लेकिन ऐसा किसी माह नही हो रहा है।नवंबर महीने की आज 30 तारीख बीत गयी है रोस्टर बीतने के बाद भी राशन उठान चल रही है।भदैया मे कुल 73 राशन दुकानदारों में से अभी तक केवल 58 कोटेदार ही राशन उठान किऐ हैं। भदैंया, असरवन,जमुआवा, जूड़ापट्टी, जद्दूपुर,रामपुर,बालमपुर,दाउदपट्टी,दिलावलपुर,अभियाकला, बेलामोहन सहित 15 कोटेदार अभी तक राशन नही ले गये है। बीते महीने भदैंया गांव मे 129बोरी सरकारी राशन कालाबाजारी के लिऐ एक घर से बरामद कर विभाग नामजद मुकदमा पंजीकृत किया है तथा मौजूद एम आई अजीत सिह को कार्यालय संबद्ध करने की कारवायी की है। लेकिन उसके बाद भी राशन बिना तौले ही ट्रको से सीधे ट्रैक्टर पर लदकर कोटेदारो तक जा रहा है। घोर लापरवाही के बाद भी अधिकारी कारवायी के बजाय मामले मे कोटेदारो को बचाकर लीपापोती करते रहते है। जबकि पहले कोटेदार की जमानत राशि जब्त करने की कारवायी की जाती थी जिससे कोटेदार समय से पैसा जमा करते थे।
इनसेट।
कोटेदारो की लापरवाही से नही हुई राशन उठान।
विपणन निरीक्षक भदैंया राकेश पांडेय ने बताया कि कोटेदारो की लापरवाही से गोदाम से राशन उठान समय से नही होना गंभीर विषय है। राशन उठान की तिथि बढाने को डीएम को लिखकर दिया गया है।