Bhaskar News Agency
Nov 21, 2019
फर्रुखाबाद/बढ़पुर(संजीव कश्यप)- गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ब्लॉक बढ़पुर तहसील सदर के रहने वाले रमाकांत मिश्रा पुत्र रामरतन ने जिलाधिकारी से समरसेबल की लाइन पर अतिरिक्त लाइन में 11000 वोल्ट की लाइन निकाले जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया दरअसल बसेली ब्लॉक बढ़पुर तहसील सदर फर्रुखाबाद का रहने वाले उमाकांत मिश्रा का आरोप है कि प्रार्थी की समरसेबल विद्युत केंद्र फीटर बीसलपुर से संचालित है जिस पर विभाग द्वारा लाइन 11000 वोल्ट की निकाली है जिससे खम्वों की दूरी अधिक होने के कारण लाइन बार बार फाल्ट होती है जिससे प्रार्थी की तमाम समरसेबल 4 बार हो चुकी है तार जमीन पर झूलते रहते हैं जिस कारण उसकी समरसेबल बार-बार फुक जाती है प्रार्थी रमाकांत ने जिलाधिकारी से अतिरिक्त पोल को लगवा कर लाइन खींच लाए जाने की मांग की है