Bhaskar News Agency
Oct. 24, 2019
कन्नौज (सुमित) कन्नौज जिला के ब्लॉक उमर्दा क्षेत्र के अंतर्गत पतरियन पुरवा गांव में बिजली ना आने के कारण बदहाली में जी रहे है लोग! बताते चले कि विगत 3 महीनों से ग्राम पंचायत में बिजली नहीं आ रही है जिसके चलते ग्रामीण लोग परेशानी का सामना कर रहे है लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले गाँव में बिजली विभाग की और से आये लोगों ने खम्बें लगाकर बिजली चालू कर दी थी जिसके कुछ दिन बाद ही बिजली के उन्ही कर्मचारियों ने खम्बों से तार खोल लिये जब लोगों ने पूछा की ऐसा क्यों कर रहे हो तो उन लोगों ने बताया की यंहा पर बंच लाइनें डाली जायेगी जिसके बाद अभी तक किसी प्रकार की कोई लाईन नहीं डाली गयी जब गाँव वालों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग तिर्वा में की तो किसी प्रकार का एक्शन नहीं लिया! बल्कि विभाग उल्टा लाईन की चोरी आरोप गाँव के लोगों के ऊपर लगा रहा है कि गाँव के लोगों ने ही लाइनों को उतार लिया! अब गाँव वालों की इस फरियाद को कौन सुनेगा क्या इस गाँव की दिवाली अधरें में होगी यह प्रशासन व विभाग से बड़ा सवाल है!