Bhaskar News Agency
Sep7,2019
फर्रुखाबाद/अमृतपुर(सालिगराम)-अमृतपुर थाना क्षेत्र ग्राम नगला हूसा के नंद किशोर ने लोहिया अस्पताल में दम तोड़ दिया। नन्द किशोर की मौत की वजह बिजली विभाग की कमी व लापरवाही साफ़-साफ़ नजर आ रही है। मृतक परिवार के लोगों ने बतया है की गाँव में विगत एक साल से बिजली के तार गलियों में लटकते नजर आ जायंगे। ग्रामीणों ने बतया की यह घटना शुक्रवार सुबह लगभग 6 बजे घर से खेत की तरफ शौच के लिए जा रहे था। तभी रास्ते मे बिजली का तार टूटकर ऊपर से गिरा जिससे नंदकिशोर बुरी तरह झुलस गया वंहा मौजूद मुकेश ने तत्काल एम्बुलेंस को सूचित किया ग्रामीणों की मदद से नंदकिशोर को लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।