बिजली का करंट लगने से ग्रामीण की हुई मौत

Bhaskar News Agency

Nov 10, 2019

फर्रुखाबाद ब्लाक राजेपुर (विश्व प्रताप सिंह) –  बिजली का करंट लगने से ग्रामीण की मौत हो गई जिससे कोहराम मच गया पुलिस को परिजनों ने सूचना नहीं थी थाना क्षेत्र के ग्राम आसमपुर तौफीक मढैया निवासी अरविंद कुमार गुप्ता पुत्र रामदास गुप्ता दोना पत्तल बनाने का कार्य करता था बीती रात वह मशीन से दोना पत्तल बना रहा था उसी समय मशीन का तार लगाते समय उसके बिजली का करंट लग गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई! अरविंद की मौत होते ही घर मे कोहराम मचगया!